Privacy & Policy

Privacy Policy :

हमारी Website  द्वारा  जो जानकारी आपके साथ Share की जाती है। उसे हमारी Privacy Policy के द्वारा आपको समझने में मदद मिलेगी।  अगर आप हमारी वेबसाइट का use करते है तो आपको इसके सभी नियमों का पालन करना होगा। नहीं तो आपको ब्लॉक (Block) करने का पूरा अधिकार हमारे पास रहेगा।  


What is the information given on our website. 

दोस्तों मैं यहां पर इस वेबसाइट के बारे में कुछ जानकरी देने वाला हूँ जिससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी की यह वेबसाइट किस उद्देश्य से बनायी गई है और आपको यहां पर किस प्रकार का कंटेंट देखने को मिलेगा। 

दोस्तों मैंने ये वेबसाइट deargkstudy.blogspot.com आपके मनोरंजन व आपके ज्ञान को बढ़ाने के लिए बनायी है। मैं इस वेबसाइट पर  नयी-नयी पोस्ट अपलोड करता हूँ जो आपकी शिक्षा से सम्बंधित होती है।

मैं इस वेबसाइट पर weekly एक test अपलोड करता हूँ आप उस Test को देकर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं। मैं इस वेबसाइट पर शिक्षा से सम्बन्धित जानकारी अपलोड करता हूँ जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित रहेगी। 

अगर आप स्टूडेंट है या आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आप इस वेबसाइट पर आकर कुछ नया सीख सकते हैं। यह वेबसाइट आपके ज्ञान को बढ़ने में मदद करेगी। 

मेरा उद्देश्य हमेशा यही रहता है कि जो भी यूज़र्स इस वेबसाइट पर आये वह हमेशा यहाँ से कुछ न कुछ जरूर सीख कर जाए। 


Cookies :

Cookies  एक बहुत छोटा सा डाटा होता है जिसे Browser Use  करते है। हम अपनी Website  के Future  के लिए  Cookies का Use कर सकते है। 


Change Privacy Policy : 

हम आपका डेटा किसी भी थर्ड पार्टी को नही बेचते है और न ही कभी बेचेगे। हम आप से जुडी जानकारी मांग सकते है जो गोपनीय आधार पर ली जा सकती है और जिसका इस्तमाल आपके हित में ही किया जाएगा |  हम अपनी Website के Privacy Policy को कभी भी बदल सकते है अगर  हम Future में अपनी Privacy Policy को बदलते है तो आपको पोस्ट के माध्यम से बता दिया जायेगा।  


Term and conditions :

हम आपसे उम्मीद करते है की आप हमारी Privacy Policy का पालन करेंगे। 

 

Consent :

अगर आप हमारी वेबसाइट का उपयोग करते हैं तो आप हमारी गोपनीयता नीति पर सहमति देते हैं और इसके नियमों और शर्तों से सहमत होते हैं।


Information for Children :

हमारी प्राथमिकता का एक और हिस्सा इंटरनेट का उपयोग करते समय बच्चों के लिए सुरक्षा जोड़ना है। हम माता-पिता और अभिभावकों को बच्चों की ऑनलाइन गतिविधि का निरीक्षण करने, भाग लेने या निगरानी करने  के लिए प्रोत्साहित करते हैं। हम अभिभावकों से अनुरोध करते है की वो अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें। 


All Right Reserved :

हमारी वेबसाइट पर  आपके  द्वारा किये गए गलत Comment को Block, Spam या Delete करने का हमारे पास  पूरा अधिकार है।  उम्मीद करते है कि आप सभी नियमो का पालन करेंगे।  अगर हम कोई विज्ञापन गूगल के माध्यम से दिखा रहे है तो आप अधिक जानकारी के लिए गूगल विज्ञापन पालिसी पढ़ सकते है | click here 


Disclaimer : 

हमारा पोर्टल पूर्णरूप से हमारी  टीम द्वारा संचालित है और इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो , इसका ख़ास ध्यान रखा जाता है।  हम आपको सही से सही जानकारी देने की कोशिश करते है। परन्तु हम इसकी पूर्णरूप से जिम्मेदारी नही ले सकते।  अत: हम आपसे अनुरोध करते है कि आप किसी भी जानकारी  को यूज़ (Use)  करने से पहले उसे  वेरीफाई (Verify) अवश्य  कर ले, जिससे कि आपको किसी भी प्रकार का नुक्सान (Loss) ना हो। 


इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी (Information) का उपयोग, किसी भी प्रकार के लीगल मामले में नही लाया जा सकता है और न ही इसका कोई लीगल प्रोसीडिंग में अस्तितिव है किसी भी प्रकार की किसी भी नुक्सान के लिए हम जिम्मेदार नहीं है और न ही हमारी कोई जवाबदेही होगी। 

इस वेबसाइट पर किसी भी प्रकार की त्रुटि की शिकायत करने के लिए आप इस फॉर्म को भर कर दे सकते हैं  click here          या आप  कमेंट बॉक्स के जरिये दे सकते है



DMCA

अगर हमने इस वेबसाइट पर कुछ ऐसी सामग्री जोड़ी है जो गलती से आपके या आपके संगठन की है, तो हमें इसके लिए खेद है। हम इसके लिए क्षमा चाहते हैं और आपको विश्वास दिलाते हैं कि भविष्य में इस अभियोग को दोहराया नहीं जाएगा। यदि आप हमारी वेबसाइट में उपयोग की गई सामग्री के सही स्वामी हैं, तो कृपया हमें अपना नाम, संगठन का नाम, संपर्क विवरण, कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाले URL और कॉपीराइट प्रूफ (URL या कानूनी दस्तावेज़) के साथ gkhelp18@gmail.com पर मेल करें। या इस फॉर्म को भर कर मुझसे सम्पर्क कर सकते है  Contact Us  Click Here 

मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि, मैं 48  घंटे के भीतर अपनी वेबसाइट से उल्लंघनकारी सामग्री को हटा दूंगा।



Contact Us

Fill the form :-  Click Here


         आज्ञा से,

DEAR GK STUDY 

एक टिप्पणी भेजें (0)