सामान्य ज्ञान क्विज
नमस्कार साथियों स्वागत है आपका DEAR GK STUDY ब्लॉग में, दोस्तों अगर आप छात्र है या किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पता ही होगा कि विभिन्न संघीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से कई प्रश्न पूछे जाते हैं. अतः इस लेख में हम सामान्य ज्ञान पर आधारित एक टेस्ट प्रस्तुत कर रहे हैं जो विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए काफी उपयोगी है। मैं उम्मीद करता हूँ कि अगर आप इस टेस्ट को देते हैं और इस टेस्ट में से 10 प्रश्नों में से 7 का भी सही जवाब देते है तो आप आने वाली किसी भी प्रतियोगिता प्रतीक्षाओं में अच्छा कर सकते हैं।
सामान्य ज्ञान General Knowledge सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अनिवार्य है। इस वेबसाइट पर आपको सामान्य ज्ञान के बहुत सारे Quiz Test मिल जाएंगे। आप अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के एक बार इस Quiz Test को अवश्य दें।
1. 'रंग में भंग होना' मुहावरे का अर्थ है ?
बना बनाया काम बिगड़ना
2. स्वतंत्रता से पूर्व कौन सा भारतीय क्षेत्र 'काला पानी' के नाम से जाना जाता था ?
अंडमान एवं निकोबार
3. मानव शरीर के किस अंग में यूरिया का निर्माण होता है ?
यकृत
4. 'टेस्ट ऑफ माय लाइफ' पुस्तक किसकी है ?
युवराज सिंह
5. भारत का सॉलिसिटर जनरल कौन होता है ?
एक न्यायिक सलाहकार
6. श्वेतांबर और दिगंबर किस धर्म से संबंधित है ?
जैन धर्म से
7. आकाश का रंग किस कारण नीला दिखाई देता है ?
प्रकिर्णन के कारण
8. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे ज्यादा वनों वाला राज्य कौन सा है ?
मध्य प्रदेश
9. हीनयान और महायान किस धर्म से संबंधित है ?
बौद्ध धर्म से
10. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ?
राजस्थान
इस क्विज को आप यूट्यूब पर भी देख सकते है click here
