सामान्य ज्ञान क्विज
नमस्कार साथियों स्वागत है आपका DEAR GK STUDY ब्लॉग में, दोस्तों अगर आप छात्र है या किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पता ही होगा कि विभिन्न संघीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से कई प्रश्न पूछे जाते हैं. अतः इस लेख में हम सामान्य ज्ञान पर आधारित एक टेस्ट प्रस्तुत कर रहे हैं जो विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए काफी उपयोगी है। मैं उम्मीद करता हूँ कि अगर आप इस टेस्ट को देते हैं और इस टेस्ट में से 10 प्रश्नों में से 7 का भी सही जवाब देते है तो आप आने वाली किसी भी प्रतियोगिता प्रतीक्षाओं में अच्छा कर सकते हैं।
सामान्य ज्ञान General Knowledge सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अनिवार्य है। इस वेबसाइट पर आपको सामान्य ज्ञान के बहुत सारे Quiz Test मिल जाएंगे। आप अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के एक बार इस Quiz Test को अवश्य दें।
1. 'ईडन गार्डन स्टेडियम' कहां पर स्थित है ?
कोलकाता
2. 'बिहू' किस राज्य का प्रमुख त्योहार है ?
असम
3. विश्व का सबसे बड़ा 'बौद्ध मंदिर' किस देश में स्थित है ?
इंडोनेशिया
4. सबसे अधिक मार्ग बदलने वाली नदी कौन सी है ?
कोसी नदी
5. 'सुंदर' शब्द का स्त्रीलिंग क्या है ?
सुन्दरी
6. कबड्डी खेल का उद्भव किस देश में हुआ है ?
भारत
7. नोबेल पुरस्कार कितने क्षेत्रों में प्रदान किया जाता है ?
6
8. शतरंज का जन्मदाता किस देश को कहा जाता है ?
भारत
9. महावीर स्वामी ने अपना पहला उपदेश किस जगह पर दिया था ?
राजगृह
10. मयूर सिंहासन का निर्माण किस शासक ने करवाया था ?
शाहजहां
इस क्विज को आप यूट्यूब पर भी देख सकते है
Next Quiz Set - 28 coming soon
