सामान्य ज्ञान क्विज
नमस्कार साथियों स्वागत है आपका DEAR GK STUDY ब्लॉग में, दोस्तों अगर आप छात्र है या किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पता ही होगा कि विभिन्न संघीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से कई प्रश्न पूछे जाते हैं. अतः इस लेख में हम सामान्य ज्ञान पर आधारित एक टेस्ट प्रस्तुत कर रहे हैं जो विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए काफी उपयोगी है। मैं उम्मीद करता हूँ कि अगर आप इस टेस्ट को देते हैं और इस टेस्ट में से 10 प्रश्नों में से 7 का भी सही जवाब देते है तो आप आने वाली किसी भी प्रतियोगिता प्रतीक्षाओं में अच्छा कर सकते हैं।
सामान्य ज्ञान General Knowledge सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अनिवार्य है। इस वेबसाइट पर आपको सामान्य ज्ञान के बहुत सारे Quiz Test मिल जाएंगे। आप अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के एक बार इस Quiz Test को अवश्य दें।
1. ओडरनास रेखा किन दो देशों का विभाजन करती है ?
जर्मनी तथा पोलैंड
2. 20वीं समानांतर रेखा किन दो देशों का विभाजन करती है ?
लीबिया तथा सूडान
3. 25वीं समानांतर रेखा किन दो देशों का विभाजन करती है ?
मॉरिटानिया और माली
4. 22वीं उत्तरी समानांतर रेखा किन दो देशों को विभाजित करती है ?
मिस्र तथा सूडान
5. मेनरहीम रेखा किन दो देशों के बीच में है ?
रूस तथा फिनलैंड
6. 31वीं समानांतर रेखा किन दो देशों का विभाजन करती है ?
ईरान तथा इराक
7. हिंडनबर्ग रेखा किन दो देशों के बीच में है ?
पोलैंड तथा जर्मनी
8. मेगीनोट रेखा किन दो देशों के मध्य में है ?
फ्रांस और जर्मनी
9. 38वीं समानांतर रेखा किन दो देशों के मध्य में है ?
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया
10. 17वीं समानांतर रेखा किन दो देशों का विभाजन करती है ?
उत्तरी वियतनाम और दक्षिणी वियतनाम
11. डूरंड रेखा किन दो देशों का विभाजन करती है ?
भारत और अफगानिस्तान
12. रेडक्लिफ रेखा किन दो देशों के मध्य में है ?
भारत और पाकिस्तान
13. 49वीं समानांतर रेखा किन दो देशों का विभाजन करती है ?
यू. एस. ए. और कनाडा
14. मेकमोहन रेखा किन दो देशों के बीच में है ?
भारत और चीन
