सामान्य ज्ञान क्विज
नमस्कार साथियों स्वागत है आपका DEAR GK STUDY ब्लॉग में, दोस्तों अगर आप छात्र है या किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पता ही होगा कि विभिन्न संघीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से कई प्रश्न पूछे जाते हैं. अतः इस लेख में हम सामान्य ज्ञान पर आधारित एक टेस्ट प्रस्तुत कर रहे हैं जो विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए काफी उपयोगी है। मैं उम्मीद करता हूँ कि अगर आप इस टेस्ट को देते हैं और इस टेस्ट में से 10 प्रश्नों में से 7 का भी सही जवाब देते है तो आप आने वाली किसी भी प्रतियोगिता प्रतीक्षाओं में अच्छा कर सकते हैं।
सामान्य ज्ञान General Knowledge सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अनिवार्य है। इस वेबसाइट पर आपको सामान्य ज्ञान के बहुत सारे Quiz Test मिल जाएंगे। आप अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के एक बार इस Quiz Test को अवश्य दें।
1. भारत के पहले उपग्रह का क्या नाम था ?
आर्यभट्ट
2. कर्क रेखा निम्नलिखित में से किन राज्यों से होकर गुजरती है ?
ये सभी
3. नीति आयोग किस वर्ष अस्तित्व में आया ?
2015
4. दिलवाड़ा का जैन मंदिर किस राज्य में स्थित है ?
राजस्थान
5. अजंता की गुफाएं किस शहर में स्थित है ?
औरंगाबाद
6. भारत ने अपना पहला उपग्रह किस वर्ष में लांच किया था ?
19 अप्रैल 1975
7. इनमें से सबसे बड़ा अंडा किस पंछी का होता है ?
शुतुरमुर्ग
8. सरस्वती सम्मान पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
साहित्य के क्षेत्र में
9. सार्क संगठन में कुल कितने सदस्य देश हैं ?
08
10. भारत के पहले न्यूक्लियर रिएक्टर का क्या नाम है ?
अप्सरा
