Daily Current Affairs Quiz 25 August 2021

Current Affairs Question, 25 August 2021 

नमस्कार साथियों स्वागत है आपका इस आर्टिकल में,  दोस्तों अगर आप छात्र है या किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पता ही होगा कि  विभिन्न संघीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs से  कई प्रश्न पूछे जाते हैं. अतः इस लेख में हम करंट अफेयर्स पर आधारित एक टेस्ट  प्रस्तुत कर रहे हैं जो विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए काफी उपयोगी है। 




General Knowledge एंड Current Affairs के प्रश्न सभी तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अनिवार्य है। इस वेबसाइट पर आपको सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के बहुत सारे Quiz Test मिल जाएंगे। आप अपने ज्ञान को बढ़ाने के एक बार इस Quiz Test को अवश्य दें।  

Q.1 हाल ही में जम्मू कश्मीर से IAF (Indian Air Force) की पहली महिला पायलट कैसे चुना गया ?




Answer is D)
मावया सूदन



Q.2 हाल ही में किस राज्य ने पाठशाला और मूल्यांकन सुविधाएं शुरू की है ?




Answer is C)
ओड़िशा



Q.3 हाल ही में बीसीसीआई ने ओलंपिक में खिलाड़ियों की तैयारी के लिए कितने करोड़ रुपए की मदद देने की घोषणा की है ?




Answer is A)
10 करोड़



Q.4 ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली महिला ट्रांसजेंडर कौन बनी है ?




Answer is A)
लॉरेल हाबर्ड



Q.5 हाल ही में किस राज्य सरकार ने है मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की शुरुआत की है ?




Answer is B)
बिहार



Q.6 हाल ही ने भारत में कृषि और संबंधित क्षेत्र में सहयोग के लिए किस देश के साथ समझौता किया है ?




Answer is B)
फिजी



Q.7 हाल ही में 21वीं शताब्दी का महान खिलाड़ी किसे घोषित किया गया है ?




Answer is D)
सचिन तेंदुलकर



Q.8 हाल ही में किस राज्य ने राज्य शिक्षक प्रबंधन प्रणाली का शुभारंभ किया है ?




Answer is A)
उत्तर प्रदेश



Q.9 हाल ही में पर्यटन संजीवनी योजना किस राज्य में शुरू की गई है ?




Answer is D)
असम



Q.10 हाल ही में किसे भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान के रूप में चुना गया है ?




Answer is D)
मनप्रीत सिंह

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने