सामान्य ज्ञान क्विज
नमस्कार साथियों स्वागत है आपका DEAR GK STUDY ब्लॉग में, दोस्तों अगर आप छात्र है या किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पता ही होगा कि विभिन्न संघीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से कई प्रश्न पूछे जाते हैं. अतः इस लेख में हम सामान्य ज्ञान पर आधारित एक टेस्ट प्रस्तुत कर रहे हैं जो विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए काफी उपयोगी है। मैं उम्मीद करता हूँ कि अगर आप इस टेस्ट को देते हैं और इस टेस्ट में से 10 प्रश्नों में से 7 का भी सही जवाब देते है तो आप आने वाली किसी भी प्रतियोगिता प्रतीक्षाओं में अच्छा कर सकते हैं।
सामान्य ज्ञान General Knowledge सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अनिवार्य है। इस वेबसाइट पर आपको सामान्य ज्ञान के बहुत सारे Quiz Test मिल जाएंगे। आप अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के एक बार इस Quiz Test को अवश्य दें।
1. सूरत शहर किस नदी के किनारे बसा है ?
ताप्ती नदी
2. कोल्हापुर किस नदी के किनारे स्थित है ?
पंचगंगा नदी
3. गोवा की राजधानी पणजी किस नदी किनारे स्थित है ?
मांडवी नदी
4. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ किस नदी के किनारे बसा है ?
गोमती नदी
5. कोलकाता शहर किस नदी के किनारे बसा है ?
हुगली नदी
6. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल किस नदी के किनारे स्थित है ?
बेतवा नदी
7. महाराष्ट्र का नासिक शहर किस नदी के किनारे स्थित है ?
गोदावरी नदी
8. गुजरात का अहमदाबाद शहर किस नदी के किनारे बसा है ?
साबरमती नदी
9. आंध्र प्रदेश राज्य का विजयवाड़ा शहर किस नदी के किनारे बसा है ?
कृष्णा नदी
10. निम्न में से गंगा और यमुना नदी के संगम पर कौन सा शहर बसा है ?
प्रयागराज
11. असम का गुवाहाटी शहर किस नदी के किनारे बसा है ?
ब्रह्मपुत्र नदी
12. हैदराबाद शहर किस नदी के किनारे बसा है ?
मूसी नदी
13. आगरा किस नदी किनारे बसा है ?
यमुना नदी
14. अयोध्या किस नदी के किनारे बसा है ?
सरयू नदी
