सामान्य ज्ञान क्विज General Knowledge 2021 | Quiz Set - 1

सामान्य ज्ञान क्विज

Quiz With Dear Gk Study


नमस्कार साथियों स्वागत है आपका DEAR GK STUDY ब्लॉग में, दोस्तों अगर आप छात्र है या किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पता ही होगा कि विभिन्न संघीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से कई प्रश्न पूछे जाते हैं. अतः इस लेख में हम सामान्य ज्ञान पर आधारित एक टेस्ट प्रस्तुत कर रहे हैं जो विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए काफी उपयोगी है। मैं  उम्मीद करता हूँ कि अगर आप इस टेस्ट को देते हैं और इस टेस्ट में से 10 प्रश्नों में से 7 का भी सही जवाब देते है तो आप आने वाली किसी भी प्रतियोगिता प्रतीक्षाओं में अच्छा कर सकते हैं। 

सामान्य ज्ञान General Knowledge  सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अनिवार्य है। इस वेबसाइट पर आपको सामान्य ज्ञान के बहुत सारे Quiz Test मिल जाएंगे। आप अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के एक बार इस Quiz Test को अवश्य दें।  


1. किस देश में पांच सूर्य दिखाई देते हैं, जिन्हें आंखों से देखा जा सकता है ?





Answer is D)
चीन



2. किस शहर का नाम बदल कर गुरुग्राम रखा गया है ?





Answer is C)
गुड़गांव



3. भारत के किस राज्य में कन्नड भाषा बोली जाती है ?





Answer is A)
कर्नाटक



4. निम्न में से आंध्र प्रदेश राज्य में बोली जाने वाली प्रमुख भाषा कौन-कौन सी हैं ?





Answer is B)
तेलुगू और उर्दू



5. भारत में कितने प्रकार की मिट्टी पाई जाती हैं ?





Answer is A)
आठ



6. महाराष्ट्र में सर्वाधिक मिट्टी कौनसी पाई जाती हैं ?





Answer is B)
काली मिट्टी



7. आर्य समाज की स्थापना किसने की थी ?





Answer is D)
दयानन्द सरस्वती



8. खजुराहों के मंदिर किस राज्य में स्थित है ?





Answer is C)
मध्य प्रदेश



9. हमारे जीवन का मूल आधार क्या है ?





Answer is D)
पर्यावरण



10. दयानन्द सरस्वती का मूल नाम क्या था ?





Answer is A)
मूल शंकर





Next Quiz SET - 2  Click Here
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने