सामान्य ज्ञान क्विज
नमस्कार साथियों स्वागत है आपका DEAR GK STUDY ब्लॉग में, दोस्तों अगर आप छात्र है या किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पता ही होगा कि विभिन्न संघीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से कई प्रश्न पूछे जाते हैं. अतः इस लेख में हम सामान्य ज्ञान पर आधारित एक टेस्ट प्रस्तुत कर रहे हैं जो विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए काफी उपयोगी है। मैं उम्मीद करता हूँ कि अगर आप इस टेस्ट को देते हैं और इस टेस्ट में से 12 प्रश्नों में से 8 का भी सही जवाब देते है तो आप आने वाली किसी भी प्रतियोगिता प्रतीक्षाओं में अच्छा कर सकते हैं।
सामान्य ज्ञान General Knowledge सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अनिवार्य है। इस वेबसाइट पर आपको सामान्य ज्ञान के बहुत सारे Quiz Test मिल जाएंगे। आप अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के एक बार इस Quiz Test को अवश्य दें।
1. चोरी चोरा कांड यूपी के किस जिले में हुआ था ?
गोरखपुर
2. भारत में सबसे पहले कोरोना मरीज कहां पर मिला था ?
केरल
3. इस ऑफ लिविंग इन्डेक्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे ज्यादा रहने योग्य शहर कौनसा बना है ?
बेंगलुरु
4. संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस कब मनाया जाता है ?
23 जून
5. विश्व की सबसे महंगी वस्तु क्या है ?
एंटीमैटर
6. भारतीय वायु सेना में जम्मू कश्मीर की पहली महिला पायलट कौन बनी है ?
माव्या सूदन
7. 1857 के विद्रोह के समय कानपुर का नेतृत्व किसने किया था ?
तात्या टोपे
8. बलवान का स्त्रीलिंग क्या है ?
बलमती
9. साल्ट सिटी के नाम से किस राज्य को जाना जाता है ?
गुजरात
10. 5G टेक्नोलॉजी के लिए Airtel ने किस कम्पनी के साथ समझौता किया है ?
Tata Group (TCS)
11. जम्मू कश्मीर में धारा 370 कब हटी थी ?
22 अगस्त 2019
12. ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली महिला ट्रांसजेंडर कौन बनी है ?
लॉरेल हाबर्ड
